गाजीपुर
नहाते समय डूबे दो सगे भाई, गांव में पसरा मातम

दिलदारनगर (गाजीपुर)। सेवराई तहसील के दिलदारनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना में कर्मनाशा नदी में नहाते समय दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान खजूरी गांव निवासी सिराज खान के पुत्र अरमान खान (11) और रहमान खान (9) के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के बाद की है। जानकारी के अनुसार, अरमान, रहमान और उनका दोस्त अरबाज खान (11) अपने अन्य दोस्तों के साथ बिहार के अखनी गांव स्थित मजार पर गए थे। लौटते समय तीनों खजूरी घाट पर कर्मनाशा नदी में नहाने उतरे, जहां वे गहरे पानी में चले गए। हादसे के दौरान अरबाज किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया और शोर मचाया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय मल्लाहों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। दोनों को गंभीर अवस्था में दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही सेवराई के नायब तहसीलदार पंकज कुमार, जमानिया क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी और थाना प्रभारी अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया है।
मृतक बच्चों के पिता सिराज खान किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। घटना के बाद पिता सिराज, मां समीमा और तीन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार का सबसे छोटा सदस्य 6 वर्षीय सुभान भी सदमे में है। पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बच्चों की मौत की सूचना दी गई है।