गाजीपुर
नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत

गाजीपुर। जिले के देवकली ब्लॉक में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने ब्लॉक संसाधन केंद्र देवकली पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जायसवाल के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार समय पर विद्यालय पहुंचकर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करनी होगी। उन्होंने शिक्षकों से निष्ठा और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की।
कार्यक्रम में शिवकुमार राम, पंकज सिंह, रणजीत कुमार, रुपेन्द्र कुमार दूबे, सन्तोष सिंह यादव, सुनीता कुमारी, संतोष कुमार, चन्द्रशेखर सिंह यादव, अखिलेश कुमार यादव, राजेश सिंह, महेंद्र प्रताप यादव, अजय कुमार सिंह यादव, सन्तोष कुमार यादव, अमरनाथ सिंह यादव, अवधेश नारायण सिंह यादव, रामसिंह यादव, सुरेश लाल, घनश्याम प्रसाद, विजय कुमार, उमाकांत यादव, अखिलानंद पांडेय, शिवकेश यादव, हरिश पाण्डेय, रामजीत यादव, सुभाष बाबू, संतोष कुमार, विनोद कुमार पांडेय, अवनीश कुमार शीतल, सत्येन्द्र कुमार, आत्मप्रकाश, जियाउल मुस्तफा, देवमुनि राम, अमरदीप, तिलकधारी सिंह यादव, अरविन्द कुमार राय, शोभनाथ कुशवाहा, लालबहादुर यादव, महेन्द्र प्रताप यादव, विजय प्रताप सिंह, मनीष कुमार यादव, अजय कुमार यादव, विनोद यादव, रोहित कुमार, जितेन्द्र यादव, अमित पांडेय, उदय प्रताप, सोती लाल, विनय कुमार, अजय कुमार, रामनगीना राम, अजय कुशवाहा, वीर बहादुर यादव, शैलेन्द्र सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्दन सिंह, विपिन कुमार शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, जयद्रथ राम, अरविंद कुमार, संजय सिंह यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और शिक्षक साथी मौजूद रहे।