वाराणसी
नवनिर्मित कर्दमेश्वर महादेव मंदिर का उद्घाटन कल
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: सिगरा स्थित मालवी बाग स्थित एक सभागार में ट्रायडेंट सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष रमन त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि भारत में प्राचीन मंदिरों के कायाकल्प के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है ट्रायडेंट सेवा समिति द्वारा काशी में दर्जनों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जा चुका है जिनमें संपूर्णानंद के पास पंचदेव मंदिर, वरूणापुल स्थित मूंछवाले हनुमान मंदिर शिवाला स्थित चंद्रमौलेश्वर मंदिर शामिल है इसी क्रम में कंदवा स्थित कर्दमेश्वर महादेव के मंदिर का ट्रस्ट ने जीर्णोद्धार कराया है, जिसका पूजन रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेव चार्य विद्या भास्कर जी महाराज के करकमलों द्वारा किया जाएगा
उक्त प्रेस वार्ता में लोक चेतना के प्रदेश अध्यक्ष के के उपाध्याय , केशव प्रसाद सेठ , राकेश पाण्डेय ,पिंटू ,राहुल अवस्थी आदि मौजुद रहे|
