मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी का संबोधन सुना

मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ विंध्याचल प्राथमिक सामुदायिक केंद्र में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। अभियान में क्षेत्र की बहनों और माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व सुविधाओं का लाभ उठाया।
नपाध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान नारी शक्ति के सशक्तिकरण और जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम साबित हुआ।
इस मौके पर नगर पश्चिमी अध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा, भावेश शर्मा, संतोष जायसवाल, कृष्ण कुमार सिंह, रुपेश यादव, सूरज निषाद, संगीता मिश्रा, राजकुमार दुबे, विकास गुप्ता, किशोर, पंचम यादव, गोवर्धन निषाद, शिवकुमार शर्मा, उमा पांडे सहित कई स्थानीय निवासी मौजूद रहे।