वाराणसी
नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जुमा की नमाज़ सकुशल संपन्न
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर के बड़ी मस्जिद नदेसर, लंगड़ा हाफिज तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में जुम्मा के नमाज सकुशल संपन्न हुई। इसके तहत ज्ञानवापी क्षेत्र में नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं अवांछनीय तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन विशेष रूप से चौकस रहा। नगर के रेवड़ी तालाब, ककरमत्ता, बजरडीहा, लल्लापुरा, आलमपुरा, मदनपुरा तथा समस्त छोटे बड़े मस्जिदों में जुम्मा की नमाज अदा की। इसके साथ ग्रामीण इलाकों के बड़ागांव बसनी, मीराशाह फूलपुर तथा रोहनिया क्षेत्र स्थित मस्जिदों में एवं लोहता थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कोटवा मंगलपुर में भी नमाजियों ने जुम्मा की नमाज अदा की। नगर के विभिन्न क्षेत्रों पुलिस मुख्यालय अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे फोर्स के साथ पैदल गस्त करते दिखे। नमाजियों के सकुशल नमाज अदा करने के बाद वापस जाने पर उन्होंने सबका शांति अमन चैन का अभिवादन भी किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था विभिन्न क्षेत्रों में देखने को मिली।