पूर्वांचल
नगर विधायक ने युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

मीरजापुर में आयोजित समारोह में 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिली नियुक्ति
मीरजापुर। नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए गुरुवार को जिला पंचायत भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित पंचायती राज विभाग के 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “योगी सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश का हर युवा सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके।”

विधायक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में युवाओं के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है। यह नियुक्ति समारोह भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में मीरजापुर के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति भी रही, जिन्होंने चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर युवाओं के बीच जोश और उम्मीद का माहौल देखने को मिला।