Connect with us

गोरखपुर

नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक के दौरान हंगामा, सभासदों पर अभद्रता का आरोप

Published

on

गोलाबाजार (गोरखपुर)। नगर पंचायत उरुवा बाज़ार में गुरुवार को आयोजित बोर्ड की बैठक उस समय विवाद में बदल गई, जब बैठक के दौरान सभासदों और अधिशासी अधिकारी के बीच कैमरा बंद करने व ईओ को ही कार्यवाही रजिस्टर लाने की बात सभासदों द्वारा कही गई।इस बीच ईओ द्वारा अभद्र व्यवहार का आरोप भी लगाया गया।मामले को लेकर नगर पंचायत प्रशासन  की ओर से थाना उरुवा बाज़ार में  प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत उरुवा बाज़ार के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष द्वारा थाना प्रभारी को भेजे गए पत्र के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को अपराह्न 12 बजे नगर पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक आहूत की गई थी। बैठक की सूचना पूर्व में पत्र संख्या 293/का०न०प० उरुवा बाज़ार/गोरखपुर/2025–26 दिनांक 21.01.2026 के माध्यम से दी गई थी।

पत्र में आरोप है कि बैठक के दौरान वार्ड संख्या–12 के सदस्य  भीम सिंह (अतुल) ने सभागार में चल रही वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करा दी। साथ ही कार्यालय कर्मियों से कार्यवाही रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर व अभिलेख छीन लिए गए। इसके अलावा कर्मचा रियों के साथ अभद्रता की गई और मारने की धमकी दी गई।

नगर पंचायत प्रशासन का आरोप है कि वार्ड संख्या–05 के  त्रिलोकी नाथ यादव, वार्ड संख्या–09 के  बृजेंद्र पाल सिंह तथा वार्ड संख्या–12 के  भीम सिंह द्वारा कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया। यहां तक कि एक कर्मचारी का कॉलर पकड़कर धक्का दिया गया और कहा गया कि “तुम कार्यालय कर्मचारी नहीं हो।” विरोध करने पर कर्मचारियों को पीटने की धमकी दी गई।

पत्र में यह भी उल्लेख है कि पूर्व में 27 अक्टूबर 2023 को हुई बोर्ड बैठक में भी त्रिलोकी नाथ यादव द्वारा तत्कालीन अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। साथ ही उन पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। वार्ड संख्या–12 के सदस्य  भीम सिंह पर भी कई बार अधिशासी अधिकारी के कक्ष में आकर पिस्टल दिखाकर धमकाने का आरोप लगाया गया है।

Advertisement

नगर पंचायत प्रशासन ने थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि इन लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे नगर पंचायत का कार्य सुचारु रूप से चलाया जा सके। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, तथ्यों की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page