वाराणसी
नगर निगम ने नव-विस्तारित क्षेत्रों में शुरू किया सर्वे
वाराणसी में नगर निगम ने नव-विस्तारित क्षेत्रों में सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे के तहत इन इलाकों के आवासीय और व्यावसायिक भवनों की सूची बनाई जाएगी ताकि इन्हें गृहकर के दायरे में लाया जा सके। इन भवनों को मकान नंबर भी आवंटित किए जाएंगे।
फिलहाल नगर निगम ने 2.25 लाख भवनों को मकान नंबर आवंटित किया है, जिनसे गृहकर वसूला जा रहा है। अब नव-विस्तारित क्षेत्रों के भवन स्वामियों को भी मकान नंबर देने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही इन्हें मकान नंबर दिए जाएंगे।
पहले चरण में व्यावसायिक भवनों से गृहकर वसूला जाएगा और इसके बाद आवासीय भवनों को मकान नंबर आवंटित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए भवन स्वामियों को आवेदन करना होगा जिसके लिए शीघ्र ही एक प्रारूप जारी किया जाएगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर के अनुसार इन क्षेत्रों में सर्वे के लिए सर्वेयर नियुक्त किए गए हैं जो सर्वे के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।