वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए शिव पुर क्षेत्र में 02 प्लास्टिक विक्रेताओं के दुकान /गोदामों पर छापेमारी करते हुए लगभग 75 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर दोनों दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया l चौका घाट से नमो घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया कुछ का अतिक्रमित सामान भी ज़ब्त कर लिया गया l



















जितेंद्र कुमार उपाध्याय निवासी गिलट बाजार से प्राप्त लिखित शिकायत और जोनल अधिकारी वरूणा पार इंद्र विजय सिंह के निर्देशानुसार (सोनकर बस्ती, गिलट बाजार में रोड पर ठेले रखकर अतिक्रमण के संबंध में) मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण करते हुए तमाम ठेले हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l लक्ष्मी कुंड लक्सा के क्षेत्रीय लोगों से प्राप्त लिखित शिकायत (सरैयानाथ मंदिर के आगे गुमटी लगाकर अतिक्रमण करने के संबंध में) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच उक्त गुमटी हटवा कर प्रकरण को निस्तारित करवा दिया गया और क्षेत्रीय लोगों से लिखित में संतुष्टि पत्र ले लिया गया। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त ऑनलाइन शिकायत ( शिवाला घाट पर बरगद के पेड़ के नीचे एक साधु द्वारा घाट के सीढी पर चारदीवारी बनाकर स्थाई अतिक्रमण करने के संबंध में) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच उक्त अवैध रुप से बनाए गए चारदीवारी को को ध्वस्त करवा दिया गया। कुल जुर्माना राशि रू. 57,400, प्लास्टिक – रू. 57,400 , वसूला गया|
