वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी।नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी भेलू पुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में जोनल अधिकारी विकास प्राधिकरण चंद्र भानु, जेई जय प्रकाश गुप्ता विकास प्राधिकरण एई जितेन्द्र कुमार सिंह पीडब्ल्यूडी, जेई धनंजय पीडब्ल्यूडी के उपस्थिति में पुलिस चौकी प्रभारी आईबी दुबे व पुलिस बल के सहयोग से मंडुआडीह चौराहे से भिखारी पुर तिराहा, सारनाथ सुन्दर पुर होते हुए नारियां तक सिंहपुर पुलिया से सारनाथ होते हुए हवेलीया चौराहा तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं :- उपरोक्त पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l मार्ग में जितने भी वेंडर मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर वेंडिंग कर रहे थे सभी को सड़क से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l मार्ग में जितने भी दुकानदारों द्वारा अवैध अवैध तिरपाल /पन्नी बाँधा गया था सभी को खुलवा दिया गया l कमांड सेंटर से प्राप्त शिकायत ( सुसुवाही स्थित यूनियन बैंक के सामने गली से प्राप्त शिकायत गली में पाईप डाल कर अतिक्रमण करने के संबंध में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य और प्रवर्तन दल की टीम के साथ अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंचकर शिकायत का निस्तारण किया गया। उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का 02 गाड़ी से अधिक सामान ज़ब्त कर जुर्माना भी किया गया साथ ही मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 01 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी किया गया I कुल जुर्माना :-अतिक्रमण – रू. 900, प्लास्टिक – रू. 5,000, कुल योग – रू. 5,900 वसूला गया।
