वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा कर अधीक्षक भेलूपुर जोन के उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के साथ मिल कर पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला तथा पुलिस QRT के सहयोग से लंका से नेवादा होते हुए सुन्दर पुर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :- पूरे इलाके में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर पूरे इलाके का सड़क और पटरी खाली करवाया गया l अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर जुर्माना भी किया गया l
मार्ग में अवैध रूप से जितने भी तिरपाल /पन्नी बांधे गए थे सभी को खुलवा दिया गया I
मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया I
गुरु धाम चौराहा स्थित जवाहर एक्स्टेन्शन कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (सड़क पर ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच सड़क से ठेले हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया वहीं ठेला संचालकों से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी किया गया l उपरोक्त अभियान दौरान अत्याधिक अतिक्रमण / सड़क किनारे लावारिस हालत में रखा हुआ लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l पूरे अभियान के दौरान मार्ग में प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 03 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
कुल जुर्माना :- प्लास्टिक – रू. 3,300, अतिक्रमण – रू. 7,350, कुल योग – रू. 10,650 वसूला गया।