वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार और नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, प्रभारी प्रवर्तन दल और उनकी टीम के साथ अतिक्रमण टीम नगर निगम वाराणसी, और पुलिस उप निरीक्षक अनंत कुमार शुक्ला और पुलिस QRT के सहयोग से मलदहिया फूल मंडी से लेकर जेपी मेहता इंटर कॉलेज होते हुए सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर, अतुलानंद वापस चौकाघाट तक, उपरोक्त पूरे मार्ग में सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान सड़क और पटरी से हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवाया गया। कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त करते हुए जुर्माना भी किया गया,
माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के वाराणसी आगमन के मद्देनजर मलदहिया फूल मंडी के सामने रोड पर फूल विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण किया गया था सभी को सुबह तड़के अभियान के तहत रोड को खाली करवाया गया।
साथ ही सभी दुकानदारों को घोषणा कर सूचना प्रसारित किया गया कि प्लास्टिक के थैलों का ईस्तेमाल प्रतिबंधित है अतः कृपया इसे बिल्कुल भी ईस्तेमाल ना करें अन्यथा के स्थिति में विधिक कारवाई किया जाएगा। पूरे अभियान के दौरान लगभग एक गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया।
प्रतिबंधित प्लास्टिक अभियान के तहत आज सुबह राधे ट्रांसपोर्ट जगतगंज के यहां छापा मारकर लगभग 15 बोरी (लगभग 375 Kg) प्लास्टिक ज़ब्त किया गया साथ ही ट्रांसपोर्ट मालिक को प्रतिबंधित प्लास्टिक का व्यापार करने के एवज में 25000 का जुर्माना भी लगाया गया।
अभियान के दौरान एक साइकिल विक्रेता चौकाघाट से प्रतिबंधित प्लास्टिक के साथ पकड़ा गया, साइकिल और सामान सहित उसको नगर निगम ऑफिस लाया गया जहां पर उसका प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त करते हुए जुर्माना करके सामान और साइकिल सहित छोड़ दिया गया। कुल जुर्माना राशि :- प्लास्टिक – 25,800 रू., अतिक्रमण – 4000 रू., कुल योग – 29,800 रू., प्लास्टिक 377 किलोग्राम 600 ग्राम वसूला गया|