वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा…
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, पुलिस उप निरीक्षक श्री वसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग से सिगरा से साजन तिराहा होते हुए फातमान मार्ग, मल्दहिया, से आंध्रा पुल तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
पूरे मार्ग में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
पूरे अभियान के दौरान मुख्य मार्गों पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जोनल अधिकारी द्वारा सख्त चेतावनी दिया गया कि सड़क और पटरी पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध ना करें अन्यथा की स्थिति में विधिक कारवाई किया जाएगा l
आईपी माल सिगरा के मैनेजर को सड़क पर पार्किंग ना कराने के लिए हिदायत दिया गया l
मल्दहिया स्थित झाड़ू के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया गया कि सड़क पर किसी भी प्रकार का समान रख अतिक्रमण ना करें अन्यथा के स्थिति में विधिक कारवाई किया जाएगा l
एडीएम गुलाब चंद जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह, एसडीएम सदर शिशिर सिंह तथा नायब तहसील दार सदर के उपस्थिति में सर्किट हाउस से भोजूबीर तिराहा से पुर्वांचल स्वीट्स तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
एडीएम द्वारा माल संचालकों और अन्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे दुकानों /प्रतिष्ठानों के सामने साफ सफाई का ध्यान रखें और हो सके तो पौधे/ गमले लगाएं l कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध टिन शेड लगाया हुआ था जिन्हें दुकानदारों के आग्रह पर 1 घंटे में हटाने हेतु समय दिया गया l जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह के नेतृत्व में पांडेय पुर पुल के पास से अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर लगाए गए गुमटी को हटवाया गया और हवेलिया चौराहा से पहले तिब्बत संस्थान गेट के पास से अवैध रूप से लगाए गए गुमटी और ठेले हटवाया गया एक ठेला ज़ब्त भी किया गया l शिवपुर भरलाई क्षेत्र से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित किया गया l सामने घाट से प्राप्त शिकायत के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच शिकायत को निस्तारित किया गया l अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने दुकानदारों से प्लास्टिक के लगभग 05 kg थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
कुल जुर्माना राशि 3,700 रू. वसूला गया l
