वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त नगर निगम के निर्देशानुसार प्रवर्तन दल नगर निगम वराणसी द्वारा निम्नलिखित अभियानों को अंजाम दिया गया: –
ए.डी.एम. सिटी के निर्देशानुसार अपर नगर आयुक्त, नगर निगम सुमित कुमार के नेतृत्व में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, प्रभारी प्रवर्तन दल व दल, अतिक्रमण टीम के साथ यातायात पुलिस उप निरीक्षक बसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग और मंडी सचिव दिनेश कुमार शर्मा, एस.एच.ओ. पंकज कुमार थाना लालपुर, चौकी इंचार्ज पहाड़ियां, और एस आई ओम नारायण शुक्ला थाना लालपुर की उपस्थिती में पहडिया मण्डी के गेट एक से गेट दो के बीच मे दुकानों का अतिक्रमण ध्वस्त किया गया।
ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के नेतृत्व में, प्रवर्तन दल, यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, तथा पुलिस QRT के सहयोग से सारनाथ वेंडिंग ज़ोन से हटाए हुए जगह से दुबारा लगे ठेलों को हटवा कर वेंडिंग ज़ोन खाली कराया गया।
अपर नगर अयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व मे अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और अरवर्तन दल की टीम ने काशी रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे की जमीन से अवैध अतिक्रमन हटाने के अभियान में सहय्ग दिया।
चिकित्सा अधिकारी अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में, फार्मासिस्ट अमरनाथ द्विवेदी, प्रवर्तन दल और पुलिस बल थाना सारनाथ के सहयोग से अकथा क्षेत्र में पशु अभियान के तहत 4 गायें पकड़ी गई।
आई.जी.आर.एस. के तहत प्रप्त शिकायत केदार मंदिर के रास्ते में दुकानों द्वारा अतिक्रमण के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंच कर गली के दुकानों से सामान हटवाते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।
प्लास्टिक पर रु1,400/- का जुर्माना किया गया।
