वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ संजय गांधी मार्केट में 06 दुकानों को अवैध कब्जेदारों से 06 दुकानों को खाली करवा कर कब्जे में लिया गया साथ ही गोदौलिया चौराहे से दशाश्व मेघ घाट तक अतिक्रमण अभियान चला कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया कुछ अत्याधिक अतिक्रमण किए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l लक्ष्मीकुंड स्थित निर्माणाधीन मकान का अवैध छज्जा को की पूर्ण रूप से गली में बना कर अतिक्रमण किया गया था उक्त के संबंध में जोनल अधिकारी दशाश्वामेश जोन संजय तिवारी के निर्देशन और उपस्थिति में मकान के छज्जे को ध्वस्त कराया गया। लिखित शिकायत के आधार पर बंगाली टोला स्थित ट्रांसफार्मर के नीचे अवैध रूप से लगाए गए गुमटी को मौके पर पहुंचकर हटवाया गया। जोनल अधिकारी भेलू पुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में कर अधीक्षक के साथ मिल कर कर वसूली हेतु गृह कर बकायेदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कर बकायेदारों के आग्रह पर 01 दिन का समय दिया गया ताकि गृह कर जमा करवा सकें l









आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत जोनल अधिकारी भेलू पुर जोन जितेन्द्र आनंद के नेतृत्व में अस्सी घाट और रविदास घाट और मार्गों पर सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम प्रकार के स्थाई /अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर मार्ग और घाटों को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया साथ ही जोनल अधिकारी महोदय द्वारा सभी नाविकों को निर्देशित किया गया कि घाटों के किनारे खड़े किए गए नावों को हटा लें ताकि पूजन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना होने पाए l जोनल अधिकारी आदम पुर जोन सुश्री शिखा मौर्य के नेतृत्व में जलाली पुरा क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 50,000 रू. गृह कर वसूला गया l उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया कुछ को जुर्माना भी किया गया वहीं प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 1.2 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया | कुल जुर्माना राशि रू. 11,400, अतिक्रमण – रू. 7,900, प्लास्टिक – रू. 3,500 वसूला गया|
