वाराणसी
नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी के जनपदीय चुनाव में मनोज कुमार अध्यक्ष व वाचस्पति मिश्रा बने महामंत्री
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| नगर निगम कर्मचारी संघ वाराणसी के जनपदीय चुनाव में मनोज कुमार (अध्यक्ष), वाचस्पति मिश्रा (महामंत्री) एवं संजय कुमार श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष) के निर्वाचित होने पर भारतीय पथ विक्रेता संघ वाराणसी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अभिनंदन नगर निगम कर्मचारी संघ भवन में किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बांकेलाल, आशीष कुमार गुप्ता, रोशन अग्रहरि, लक्खू सोनकर, गुड्डू चौहान, मंगल सिंह, शिव जी चौरसिया, सीमा पांडे, देवेंन शाह, अनिल राजभर, सुरेंद्र राजभर, रमेश राजभर, अजय सोनकर ,जमुना प्रसाद, अस्पताली सोनकर, अखिलेश,वसीम खान उपस्थित रहे।
Continue Reading