Connect with us

वाराणसी

नए विचारों से ही सफल होगा स्टार्टअप – प्रो. शैलेश मोदी

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में सोमवार को नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्यमिता एवं कौशल विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद, गुजरात के वरिष्ठ प्रो. शैलेश मोदी ने कहा कि उद्यमिता का आंदोलन 50 वर्ष पूर्व गुजरात मे हुआ। वर्तमान में पारम्परिक उद्यमिता की जगह स्टार्टअप ले रहा है। स्टार्टअप में सबसे महत्वपूर्ण नवाचार है, आज अच्छे आईडिया की बहुत कमी है, जिसके पास आज समाज के निचले तबके के लाभ के लिए कोई योजना है तो उसे सफल होने से कोई नही रोक सकता है। उत्तर भारत के क्षेत्र मे अभी भी व्यापक अवसर मौजूद है बस आवश्यकता है अच्छे आईडिया के साथ स्टार्टअप शुरू करने की। कार्यक्रम में प्रो. शैलेश मोदी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने किया
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्रा ने किया। विषय स्थापना डॉ. पारुल जैन, संचालन डॉ. सिद्धार्थ सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उदयभान सिंह ने दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. आहुति सिंह, डॉ. शालिनी सहित समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa