गाजीपुर
नंदगंज स्टेशन मार्ग पर फटी केबल से हादसे का खतरा, जिम्मेदार विभाग उदासीन

नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज रेलवे स्टेशन के मालगोदाम प्लेटफार्म पर जाने वाले कच्चे मार्ग पर बिछाई गई अंडरग्राउंड केबल के सतह पर आ जाने और उसका बाहरी प्लास्टिक आवरण फटने से किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। यह केबल प्लेटफार्म पर लगे खंभों की एलईडी लाइटों को बिजली आपूर्ति के लिए बिछाई गई थी।
बारिश व जलभराव के कारण कच्ची सड़क की मिट्टी बह जाने से केबल सतह पर आ गई है। इस मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों का निरंतर आवागमन होता है, जिससे केबल का ऊपरी हिस्सा कट गया है और अंदर का तांबे का तार पूरी तरह से खुल गया है। इसके चलते कभी भी कोई व्यक्ति या वाहन चालक करेंट की चपेट में आ सकता है। यह मार्ग न केवल रेलवे के लिए बल्कि आमजन के लिए भी बेहद उपयोगी है, क्योंकि इस रास्ते से प्रतिदिन पैदल यात्री और वाहन गुजरते हैं।
इसी मार्ग के समीप आवास में निवास कर रहे शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज के प्रधानाचार्य उदय राज प्रतिदिन स्टेशन पर टहलने जाते हैं। उन्होंने इस स्थिति को गंभीर मानते हुए रेलवे के एक जिम्मेदार अधिकारी पीडब्लूआई से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने एक पंक्ति में यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “यह हमारे अंडर का काम नहीं है।”
कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। अंततः प्रधानाचार्य ने मीडिया प्रतिनिधियों को फटी हुई केबल की तस्वीरें भेजकर इसके खतरे को उजागर किया और आग्रह किया कि संबंधित विभाग तत्काल संज्ञान लेते हुए इस केबल को बदले, जिससे कोई अनहोनी घटना न हो।
गौरतलब है कि नंदगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में स्थित इशोपुर, रामपुर बंतरा, सिहोरी सहित अनेक गांवों के लोग इसी मार्ग से स्टेशन पहुंचते हैं और बाजार सहित अन्य गंतव्यों के लिए इस रास्ते का उपयोग करते हैं। ऐसे में यह खुली केबल अब आम जन के लिए जानलेवा खतरा बन चुकी है।