वाराणसी
धूमधाम से संपन्न हुई जैतपुरा की नक्कटैय्या आकर्षक लाग विमान एवं झांकियों ने सभी का मन मोहा
श्री आदर्श प्राचीन रामलीला समिति जैतपुरा वाराणसी का नक्कटैय्या दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुआ। नक्कटैय्या का शुभारंभ माननीय राज्यमंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने छोहरा स्थित लीला मंच के समीप उद्घाटन किया। तदुपरांत लक्ष्मण जी द्वारा शूर्पणखा का नाक काटने के लीला की प्रस्तुति हुई ।नक्कटैय्या लीला के उपरांत रामकटोरा स्थित पिसनहरिया कुआं से लीला के झांकियों, लाग विमान एवं विभिन्न कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर नक्कटैय्या के जुलूस को प्रारंभ किया गया। नक्कटैय्या के जुलूस में दर्जनों की संख्या में विभिन्न प्रकार के झांकियां एवं लाग विमान शामिल रहे इन झांकियों में मुख्यतः 27 मुखी काली जी की प्रतिमा हनुमान लीला, सती दहन लीला, मसाने की होली, शुंभ निशुंभ इत्यादि कार्यक्रम प्रमुख रहे। काली प्रतिमाओ द्वारा रास्ते भर विभिन्न करतब दिखाया गया जिसे देखकर लोग दंग रह गए।
नक्कटैय्या का जुलूस रामकटोरा से पिपलानी कटरा कबीरचौरा लोहटिया, डीएवी, औसानगंज, जैतपुरा, छः मुहानी होते हुए छोहरा स्थित लीला मंच पर पहुंचकर समाप्त हुआ।
उक्त नक्कटैय्या जुलूस में रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, महामंत्री रविशंकर मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार पासी, आय व्यय मंत्री ओम प्रकाश गोंड, उपाध्यक्ष प्रियान्शु गुप्ता, विनीत जयसवाल प्रदीप जायसवाल, शुभम गोंड, अमित मोदनवाल, सागर गोंड समेत इत्यादि लोग शामिल रहें ।