Connect with us

चन्दौली

धूप में ड्यूटी करने को विवश पुलिसकर्मी, छः माह बाद भी नहीं बन सका पुलिस बूथ

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। जनपद के मारूफपुर-सैदपुर घाट तक बन रही फोर लेन सड़क के निर्माण के दौरान कस्बा स्थित सधन तिराहे पर व्यापारियों के सहयोग से बनी पुलिस बूथ को कार्यदायी संस्था ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। छह माह बीतने के बावजूद पुलिस बूथ के पुनर्निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं की गई, जिससे पुलिसकर्मी धूप और धूल के बीच सड़क पर ड्यूटी करने को मजबूर हैं।

पांच सौ करोड़ की लागत से बन रही इस फोर लेन सड़क के चौड़ीकरण में कई मकानों के साथ पुलिस बूथ भी गिरा दिया गया। महीनों बाद भी भू-स्वामियों को मुआवजा नहीं मिला और न ही ध्वस्त पुलिस बूथ के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई। तत्कालीन एसडीएम अनुपम मिश्रा और कस्बा प्रभारी ने भूमि चिन्हित करने की कोशिश की थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते राजस्व विभाग की ओर से टालमटोल किया जा रहा है।

स्थायी पुलिस बूथ न होने के कारण सकलडीहा में जाम की समस्या बनी रहती है। व्यापारी नेता मुराहू विश्वकर्मा, जोखू सिद्दीकी, बाबूजान अहमद, आनंद पांडेय और रतेन्द्र राजभर ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुलिस बूथ के लिए भूमि आवंटन कराने की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa