Connect with us

वाराणसी

धार्मिक तालाब को भूमाफ़ियाओं के चुंगल से बचाने के लिए कांग्रेसजनों ने सौपा ज्ञापन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणासी:काशी पंचक्रोशी मार्ग स्थित पौराणिक महत्व के धार्मिक तालाब को भूमाफ़ियाओं के चुंगल से बचाने के लिए विगत् 22 बर्षों से संघर्षरत पूर्व पार्षद डा० जितेन्द्र सेठ को हतोत्साहित एवं उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए वाराणसी से सैकड़ो किलोमीटर दूर ग़ैर जनपद हरदोई के संडीला थाने में फ़र्जी F.I.R. दर्ज़ कराने के ख़िलाप आज ज़िला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ,वरिष्ठ कांग्रेस जनों द्वारा ज़िला मुख्यालय पर पुलिस आयुक्त वाराणसी के अनुपस्थिति में उनकें प्रतिनिधि A.C.P. वरूणापार से मिल कर हरदोई के संडीला थाने में दर्ज़ फ़र्जी एवं तथ्यहीन आरोपों से युक्त प्राथमिकी को निरस्त कराते हुए सम्बन्धित लोगो के विरुद्ध कार्यवाहीं करने की सामूहिक़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उन्हें सौपा ।
A.C.P. ने सार्वजनिक तालाब पर हुए क़ब्ज़े और इस तरह षड्यन्त्र करके साज़िशन F.I.R. कराकर प्रताड़ित करने की बातों को ध्यान से सुना और उस पर त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल ने महोदय को बताया कि 01 मई 2023 को जिस सायकाल को रंगदारी दिये जाने संबंधित F.I.R. का उल्लेख़ करते हुए कहा कि उस समय पूर्व पार्षद जितेंद्र सेठ की उपस्थिति काशी विश्वनाथ मंदिर में हैं सी ०सी ० टीवी० फ़ुटेज एवं उनके दोनों मोबाइल नंबर की C.D.R. से पता लगाया जा सकता हैं ।ऐसे में मनगढ़ंत ,तथ्यहीन आरोप लगाकर बिना आधार एवं बग़ैर जाँच के कैसें संडिला थाने में F.I.R. दर्ज किया गया यह गंभीर मामला जाँच का विषय हैं ।
प्रतिनिधि मंडल में मिलने वालों में प्रमुख रूप से ज़िला अध्यक्ष श्री राज़ेश्वर सिंह पटेल , महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ,पी० सी०सदस्य प्रो० अनिल कुमार उपाध्याय ,डा० उमापति उपाध्याय,डा० जितेन्द्र सेठ, शैलेन्द्र सिंह,विनोद सिंह कल्लू ,राज़ीव राम ,सुशील सिंह बच्चा,राज़ेश गुप्ता , श्याम सुंदर त्रिपाठी एडवोकेट ,पंकज चौबे , आशीष सिंह बिक्की , अशोक सिंह एड० ,हसन मेहँदी कब्बन ,सतनाम सिंह ,लक्ष्यमेशवर शर्मा, राकेश चंद्र शर्मा, सुभाष राम , विपिन मेहता ,श्रवण गुप्ता ,निमेश चंद्र गुप्ता , राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ,राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ,पीयूष श्रीवास्तव ,गोपाल पटेल , प्रमोद वर्मा,विजय सिंह बाग़ी सहित अन्य कॉंग्रेसजन उपस्थित रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page