Connect with us

अपराध

धान काटने के लिए पहुंची कंबाइन निगल गई दो मासूमो की जिंदगियां

Published

on

देवरिया: जन्मदिन मनाने का सपना रह गया अधूरा 5 वर्षीय जिया समा गई काल के गाल में पूरा मामला देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौर कोठी गोसाई टोला का है जहां धान की फसल काटने के लिए खेत में कंबाइन पहुंचा हुआ था और खेत काटते समय दो बच्चियां कंबाइन की चपेट में आ गई जिसके वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई|

जिसमें 5 वर्षीय जिया व करिश्मा की मौत ने परिजनों और ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया एक तरफ जहां जन्मदिन के अवसर पर परिवार में उत्सव मनाने की तैयारी की जा रही थी और एक धर्म स्थल पर भजन कीर्तन का आयोजन होना था जिसे लेकर जिया के पिता अंगद गिरी जो कि महाराष्ट्र राज्य में रहते हैं जिया का जन्मदिन मनाने के लिए उसके पिता गांव पहुंचने ही वाले थे कि उन्हें ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की खेत में कंबाइन मशीन की चपेट में आने से उनकी बेटी की मृत्यु हो गई जिसके बाद से पिता का सपना अधूरा ही रह गया और जन्मदिन मनाने का सपना मातम में बदल गया वहीं दूसरी तरफ करिश्मा जोकि अपने मौसा के घर आई हुई थी और दोनों खेत में थे तभी अचानक से कंबाइन की चपेट में आ गए और दोनों की जान चली गई|

जिसके बाद से जिया की मां का रो रो कर बुरा हाल है बार-बार वह बेहोश हो जा रही थी किसी तरीके से प्रशासन के समझाने के बाद से ग्रामीण व परिजन जिया व करिश्मा के शव को ले जाने के लिए राजी हुए वहीं पुलिस द्वारा कंबाइन को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया लेकिन बच्चियों की जान जाने से अभी भी ग्रामीणों की आंखें नम है|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa