सियासत
धर्म के मामले में अखिलेश को कुछ नहीं आता : रामभद्राचार्य

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में राजनीति गरम है। इस बिल की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को 1.2 करोड़ ई-मेल मिले हैं, जिसमें लोगों ने समर्थन और विरोध में प्रतिक्रिया दिया है। इस बीच जगतगुरु रामभद्राचार्य ने वक्फ पर बयान देते हुए कहा, “वे (वक्फ) करोड़ों की संपत्ति को हथिया कर बैठे हैं, इसका संशोधन होना चाहिए। सरकार ठीक संशोधन ला रही है। भगवान करे दोनों सदनों से यह बिल पास हो।”
अखिलेश यादव पर क्यों बिगड़े रामभद्राचार्य ?
बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है। रामभद्राचार्य ने सपा प्रमुख के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “धर्म के संबंध में उन्हें कुछ नहीं आता है। वे यूपी में 34 सीटें जीत लिए तो उन्हें लगाता है कि वे सिकंदर हो गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं होगा। मठाधीश धर्म के रक्षक होते हैं और माफिया धर्म का भक्षक होता है।”