Connect with us

वाराणसी

द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पारिवारिक दीपावली उत्सव हर्षोल्लास से संपन्न

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: पूर्वांचल की सबसे प्राचीन जीवंत औद्योगिक संगठन द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का पारिवारिक दीपावली उत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ महमूरगंज स्थित चौरसिया लाल में संपन्न हुआ। उपस्थित उद्यमियों तथा उनके पारिवारिक जनों ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी परिवार के बच्चों ने गेम्स तथा म्यूजिक से सबका मनोरंजन किया गीत संगीत से सजी इस संध्या में कई उद्यमियों ने अपने हुनर से सभी का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार के गेम्स जो खिलाए गए उसमे एसोसिएशन के सदस्यों विशेषकर भाभी लोगो ने उत्साह से प्रतिभाग किया और पुरुस्कार जीते , उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त उमेश सिंह उपायुक्त मोहन वर्मा एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश चौधरी वी के राणा रितेश बरनवाल सैमसंग इंस्टिट्यूट के कस्टोडियन हिमांशु हैंडलूम के असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण कुमार कुरील निशित गौर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष सिंह सहित तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों की सपरिवार उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए आई आई ए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर के चौधरी, महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा सचिव अशोक जायसवाल ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट यू आर सिंह टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक अवधेश गुप्ता राजेश वर्मा विजय मित्तल आदि की गरिमामई उपस्थिति तथा शुभकामनाओं ने माहौल में उत्साह का संचार किया। उपस्थित उद्यमियों तथा अधिकारियों का स्वागत संगठन के अध्यक्ष राजेश भाटिया, कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव नीरज पारीक तथा धन्यवाद प्रकाश संगठन के उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने किया इस अवसर पर अशोक गुप्ता, अजय जायसवाल ,मनीष कटारिया, मोहम्मद कादिर, विशाल जायसवाल राकेश गोयल , मनीष मानसिंह, नारायण कोठारी , दिनेश जैन सत्यनारायण खेतान , कार्तिक जायसवाल आलोक भंसाली, संजय सिंह, आदि उद्यमी सपरिवार उपस्थित थे|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa