वाराणसी
द्रौपदी मुर्मू की जीत पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति महानगर के द्वारा दी गई बधाई
वाराणसी। लहुराबीर स्थित आजाद पार्क में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति महानगर के द्वारा आज 15 वां राष्ट्रपति एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की इस चुनाव में जीत गई है. वह देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बन गई
आजाद पार्क में उनके चित्र पर मुंह मीठा करा कर बधाई दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हम प्रदेश महामंत्री सूर्य कुमार गौड़ एंड ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय जी के आखरी पंक्ति के व्यक्ति को आज भारत का राष्ट्रपति बना कर एक इतिहास रच दिया आज उन्होंने साबित कर दिया कि आखिरी पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी शीर्ष नेतृत्व कर सकता है हम इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आदरणीय अमित भाई साहब को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हैं
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अरविंद खरवार, उपाध्याय सिद्धनाथ गौड़ अल्गु, मनोज गौड़, राधेश्याम गौड़, सोमनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू ,जितेंद्र गुप्ता, हर्षिता गुप्ता, धर्मेश गौड़ बाबू , विष्णु शंकर शाह ,दीपक गौड़, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मनोज गौड़, आर्यन यादव, सतीश कुमार गौड़, सोनू तिवारी, संदीप कुमार गौड़, शिवम खरवार, कृष्णानंद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।