अपराध
दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
वाराणसी की कैण्ट पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को इमलिया घाट इलाके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइकों को किया बरामद किया है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए एसीपी कैण्ट विदुष सक्सेना ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों में एक के खिलाफ आजमगढ़ व गाजीपुर जिले में गैंगेस्टर, हत्या के प्रयास,लूट समेत कुल 9 मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में सत्यम यादव निवासी तरवां आजमगढ़ जबकि सुरज यादव भुड़कुड़ा गाजीपुर का रहने वाला है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर कैण्ट अजय राज वर्मा, चौकी प्रभारी सौरभ पांडेय, उपनिरीक्षक मो. सुहैल, आयुष पांडेय, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अंकित व आशीष शामिल रहे।
Continue Reading
