गाजीपुर
देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झिंगुर पट्टी के पास से एक युवक को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 35 वर्षीय सुनील यादव पुत्र गुलाबचन्द्र यादव निवासी रजागंज को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 515/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत कोतवाली थाना की पुलिस शामिल रही।
Continue Reading