वाराणसी
देश बचाओ, देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा महानगर मे आठ अक्तूबर से दस अक्तूबर तक चलेगी -विष्णु शर्मा
वाराणसी। लोक सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, विभिन्न जन समस्याओ एवं भाजपा सरकार की जन विरोधी नितियो के खिलाफ समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने के लिए समाजवादी पदयात्रा के माध्यम से सड़क पर उतर गई है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी समाजवादी पदयात्रा पुरे प्रदेश के जनपद मे पहुंच रही है। आज पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार मे पदयात्रा को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। बैठक का संचालन नि:महानगर महासचिव जितेंद्र यादव ने किया बैठक की अध्यक्षता नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया । बैठक मे महानगर पदाधिकारीयो एवं नगर निगम सभी वार्डो के संभावित दावेदार भी उपस्थित रहे। बैठक मे “देश बचाओ” देश बनाओ ” समाजवादी पदयात्रा को महानगर के तीनो विधान सभाओ मे सफल बनाने के लिए पूर्व विधान सभा प्रत्याशीयो को जिम्मेदारी दी गई। नि;सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं नि:महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि “देश बचाओ देश बनाओ ” समाजवादी पदयात्रा वाराणसी मे पाॅच अक्तूबर को पहुंच गई है जो जिले के पाॅच विधान सभाओ मे पदयात्रा चलेगी जिले मे पदयात्रा की जिम्मेदारी पूर्व प्रत्याशीयो के साथ सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड ” को दी गई है एवं महानगर के तीनो विधान सभाओ क्रमशः उत्तरी,कैन्ट,दक्षिणी की जिम्मेदारी पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित,पूजा यादव,अशफाक अहमद “डब्लू ” के साथ साथ महानगर अध्यक्ष को दी गई है। नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं नि:महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव ने बताया कि महानगर मे प्रथम चरण मे उत्तरी विधान सभा के अन्तर्गत 8 अक्तूबर को मिटं हाऊस चौराहे ( ताज होटल के सामने) स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा से शनिवार को प्रातः 11 बजे से पदयात्रा चलकर अंबेडकर चौराहे पर समाप्त होगी द्वितीय चरण का पदयात्रा कैन्ट विधान सभा के अन्तर्गत भेलूपुर थाने के ठीक बगल मे कैन्ट विधान सभा कार्यालय से 9 अक्तूबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से चलकर मालवीय प्रतिमा लंका पहुंचकर समाप्त होगा एवं तीसरे चरण का पदयात्रा 10 अक्तूबर दिन सोमवार को दक्षिणी विधान सभा के अन्तर्गत मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रातः 11 बजे उठकर लहुरावीर स्थित आजाद पार्क मे पदयात्रा का समापन होगा। बैठक मे मुख्य रूप से नि:सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा नि:महानगर महासचिव जितेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद दल के नेता विजय जायसवाल,कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव,वरिष्ठ नेता राजू यादव,अजय चौधरी,दिलिप कश्यप,शमीम अंसारी, ईरशाद अहमद राइन,नासिर जमाल,नगर निगम के सचेतक एवं पार्षद हारुन अंसारी,नजमी सुल्तान,पार्षद गोपाल यादव,पार्षद मिथिलेश साहनी,पार्षद शफीउज्जमा अंसारी,आयूष यादव,ईमरान अहमद,नत्थू सोनकर,आदि लोग उपस्थित थे।