वाराणसी
देव दीपावली पर 500 ड्रोन से दिखाई जाएगी काशी के विकास की कहानी

वाराणसी। विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर इस साल एक नया और भव्य आयोजन होने जा रहा है। पहली बार काशी के गंगा घाट पर 500 ड्रोन की मदद से एक भव्य ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें काशी के प्राचीन वैभव और आधुनिक विकास की कहानी को चित्रित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी पर्यटन विभाग द्वारा जोर-शोर से की जा रही है और यह कार्यक्रम 15 नवंबर को देव दीपावली की रात करीब आठ बजे गंगा घाट पर आयोजित होगा।
ड्रोन शो की योजना के तहत, शुरुआती तौर पर अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, गायघाट और नमो घाट को चयनित किया गया है। हालांकि, कार्यक्रम स्थल का अंतिम चयन लखनऊ से आने वाली टीम करेगी जो सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखकर फैसला लेगी।
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरके रावत ने जानकारी दी कि, इस ड्रोन शो के माध्यम से काशी के प्राचीन इतिहास और वर्तमान विकास को चार अलग-अलग हिस्सों में पांच-पांच मिनट के चार शो में प्रदर्शित किया जाएगा। कुल मिलाकर यह आयोजन 20 मिनट का होगा। इसके लिए घाट किनारे एक अस्थायी प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा।
लखनऊ की टीम एक सप्ताह के भीतर वाराणसी पहुंचकर इस आयोजन को अंतिम रूप देगी। काशी में होने वाला यह ड्रोन शो देव दीपावली के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच एक नई आकर्षक गतिविधि होगी जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मंत्रमुग्ध करने का वादा करता है।