वाराणसी
देव दीपावली पर्व को लेकर अस्सी घाट पर नाविकों संग हुई बड़ी बैठक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। देव दीपावली पर्व को देखते हुए नाविकों संग बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, डीसीपी काशी जोन, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, दुष्यंत कुमार अपर नगर आयुक्त,सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, कोतवाली, भेलूपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में निम्न निर्देश जारी हुये है
रात्रि 08:00 बजे के बाद किसी भी तरह की नोका का संचालन नहीं होगा।
क्षमता से अधिक सवारी कोई भी नाविक बंधु नहीं बैठाएगा, अपनी नावों में सभी सुरक्षा संबंधी उपकरण साथ में रखेंगे।
नदी के दो भाग डिवाइडर लगाकर बनाया जाएगा, एक भाग आने के लिए एक भाग जाने के लिए उसका पालन करेंगे।
किसी भी नाबालिग द्वारा नौका का संचालन नहीं किया जाएगा, न हीं कोई नशे का सेवन करके नौका का संचालन करेगा।
यदि किसी नाविक बंधु द्वारा नियमों के प्रतिकूल नौका संचालन किया जाता है तो उसका लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
