मिर्ज़ापुर
दुर्गा पूजा पर मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण

राजगढ़। दुर्गा नवमी के अवसर पर विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत कोन, गढ़वा में ग्राम प्रधान रिंकी सिंह द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की गई।
इस अवसर पर नौ कन्याओं द्वारा पांव पखारकर पूजा अर्चना की गई और 45 मेधावी छात्रों को साइकिल ईनाम में वितरित की गई।ईनाम वितरण कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय गढ़वा और कोन के मेधावी छात्र शामिल थे। छात्रों ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि वे शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य कर ब्लॉक और जिला का नाम रोशन करेंगे।
ग्राम प्रधान रिंकी सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देना और हिंदू पर्वों का सम्मान करना है।कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक उपस्थित रहे। इस पहल से क्षेत्र में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ा है और अन्य छात्रों में भी शिक्षा के प्रति प्रेरणा मिली है।