वाराणसी
दिसंबर में 10 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कराने का आदेश
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मित्रा ने सोमवार को वीडीए सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में मानचित्र जमा करने, शमन मानचित्र स्वीकृति, बकाया शमन शुल्क की वसूली और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की।
वीडीए सचिव ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर के अंत तक कम से कम 10 अवैध प्लॉटिंग की पहचान कर उन्हें ध्वस्त करें। साथ ही अवैध निर्माण को वैध कराने के लिए शमन मानचित्र अधिक से अधिक दाखिल कराने और बेसमेंट को खाली कराए। अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त करने के साथ ही संबंधित मामलों में मुकदमा दर्ज कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने पेट्रोल पंपों का सर्वेक्षण करने और मानचित्र स्वीकृत न होने पर प्रवर्तन की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा, आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के लिए जोनल अधिकारियों और जूनियर इंजीनियर्स को मौके पर जाकर निरीक्षण करने और शिकायतकर्ता की बात सुनने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्माण की फोटो लेने की भी हिदायत दी गई।
बैठक में जोन तीन में 31 शमन मानचित्र स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी गई, जिसके तहत 82.65 लाख रुपये जमा कराए गए। जोन चार में 11 शमन मानचित्र स्वीकृत किए गए और 43.77 लाख रुपये वसूले गए। जोन पांच में भी स्वीकृत मानचित्रों के आधार पर 24.93 लाख रुपये जमा किए गए। बैठक में संयुक्त सचिव परमानंद यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।