चन्दौली
“दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग” : रमेश जायसवाल
दिव्यांगजनों में कृत्रिम यंत्र और ट्राई साइकिल वितरित
चंदौली (जयदेश)। दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से सोमवार को केवीके परिसर में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम यंत्र और ट्राई साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 45 दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सदर संजय सिंह बबलू सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायम ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर किया।
विधायक रमेश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं और सरकार उनके सम्मान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिव्यांगजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें पेंशन राशि में वृद्धि और रोजगार अनुदान योजना शामिल है। आने वाले समय में दिव्यांगजनों को हर माह 1500 रुपये की पेंशन देने की योजना है, साथ ही दिव्यांग महिला और पुरुष के आपसी विवाह पर 35 हजार की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन के लिए कई सराहनीय कदम उठाए हैं। वहीं, अन्य अतिथियों—शैलेन्द्र कुमार सिंह, झनमेजय सिंह और दिलीप सोनकर—ने भी अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम का संचालन जिला दिव्यांगजन स्वीप आइकॉन राकेश यादव रोशन ने किया। मौके पर जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी रत्नेश सिंह, विष्णु, सपना सिंह, प्रिया कुमारी, विवेक सिंह धीरज, राजेश सिंह, बीबी सिंह, ओमप्रकाश मौर्य, जयदेव विश्वकर्मा, अभिषेक जायसवाल, अमन राज सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।