Connect with us

वाराणसी

दिल्ली आतंकी हमले का असर, वाराणसी में होटलों की 20% बुकिंग रद्द

Published

on

वाराणसी। दिल्ली में 10 नवंबर को हुए आतंकी हमले का सीधा असर अब काशी के पर्यटन कारोबार पर दिखने लगा है। जिले में पिछले दो दिनों के भीतर लगभग 20 प्रतिशत होटल बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। सबसे अधिक रद्दीकरण विदेशी पर्यटकों की तरफ से हुए हैं, जो हर वर्ष नवंबर–दिसंबर में बड़ी संख्या में वाराणसी पहुंचते हैं।

होटल एसोसिएशन के अनुसार, स्पेन, न्यूयॉर्क, इटली, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या में इस सीजन की शुरुआत में ही 30 से 40 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। गंगा किनारे के होटलों से लेकर मुख्य मार्गों पर स्थित होटलों तक हर जगह पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।

होटल मालिकों का कहना है कि नवंबर-दिसंबर में घाटों से लेकर होटलों तक रौनक रहती है, लेकिन इस बार माहौल अलग है। दूसरी ओर, पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि माहौल सामान्य होते ही स्थिति में सुधार आएगा।

दिल्ली धमाके के बाद जारी अलर्ट और हवाईअड्डों पर सख़्त सुरक्षा के चलते यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। कई विदेशी पर्यटकों ने अपनी यात्रा को आगे बढ़ा दिया है। देव दीपावली की भीड़ के बाद अब लक्जरी से लेकर बजट होटलों तक की ऑक्युपेंसी में 15 से 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कई होटलों ने पहले से बुक इवेंट भी रद्द कर दिए हैं।

वाराणसी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोकुल शर्मा ने बताया कि “दिल्ली की घटना के बाद कुछ होटलों की बुकिंग में कमी हुई है, हालांकि कई होटलों में अभी भी बुकिंग जारी है।” वहीं, टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि, “सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। नवंबर के मध्य से पर्यटन में फिर तेजी आएगी। आतंकी घटनाओं का काशी पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।”

Advertisement

नवंबर–दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड सहित कई देशों से पर्यटक काशी पहुंचते हैं। मौसम अनुकूल होने से इस अवधि में विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक होती है। दक्षिण भारतीय पर्यटक भी इन महीनों में बनारस आते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page