Connect with us

अपराध

दिनदहाड़े फिरौती हेतु बन्धक बनाए गये मां-बेटी को अदम्य साहस से पुलिस टीम ने सकुशल कराया अवमुक्त, दोनों बदमाशों को किया मौके से गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: शिवपुर थाना अन्तर्गत बी०डी०ए० कॉलोनी चांदमारी में दो बदमाशों द्वारा घर में घुसकर 2 साल की बच्ची व उसकी मा को बंधक बनाकर 10 लाख रूपये की फिरौती मांगे जाने की सूचना मिली उक्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन अमित कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन मनीष कुमार शांडिल्य, सहायक पुलिस आयुक्त कण्ट अतुल अंजान त्रिपाठी व एसओजी टीम तथा थाना शिवपुर पुलिस टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुँचा और घटनास्थल के आस पास के स्थान खाली कराकर बदमाशों से बातचीत के आधार पर निगोशिएशन की कोशिश की गयी किन्तु सफलता नहीं मिली। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के कुशल मार्गदर्शन में सादे वस्त्रों में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट तथा पुलिस टीम द्वारा मौके की स्थिति को अपने नियंत्रण में करते हुए बहादुरी और अदम्य साहस का परिचय देते हुए एकबारगी दबिश देकर महिला व बच्ची को बदमाशों के बंधन से बिना किसी खरोंच के बदमाशों के चंगुल से सकुशल अवमुक्त कराया गया तथा बदमाशों को तत्काल पुलिस हिरासत में लेते हुए चाकू को कब्जा पुलिस में लिया गया। हिरासत में लिये गये बदमाशों से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम -विश्वजीत गोंड उर्फ विक्की गोंड पुत्र दिनेश कुमार गोंड मनीष पासवान उर्फ प्रिंस पुत्र किशन कुमार निवासीगण कैट वाराणसी बताये।

कमिश्ररेट वाराणसी में पुलिस के समक्ष यह प्रथम चुनौती पूर्ण मामला था जिसे पुलिस द्वारा वीरता व अदम्य साहस का परिचय देते सजगता पूर्वक निस्तारित किया गया। दिनदहाड़े चल रही सनसनीखेज घटना को पुलिस टीम द्वारा सफलता पूर्वक पूर्ण किये जाने को लेकर जनता के लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयीं। उक्त उल्लेखनीय कार्य हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा थाना शिवपुर पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम कमिश्ररेट वाराणसी को 50 हजार रूपये का नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी एवं पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा पुलिस टीम को डीजी कमेन्डेशन डिस्क प्रदान करने हेतु अनुमोदन किया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page