पूर्वांचल
दिनदहाड़े गरज रही पुकलैंड, हो रहा अवैध बालू मिट्टी खनन
सुल्तानपुर। जिले के बल्दीराय हलियापुर थाना क्षेत्र में गोमती नदी से अवैध बालू खनन व हलियापुर कस्बे में थाना से लगभग 500 मीटर दूरी पर पुकलैंड मशीन से मिट्टी का खनन चलता रहा।सूचना पर पर पहुंचे सीओ बल्दीराय ने मौके का निरीक्षण किया था। तब वैध कागजात वाले तो मौके पर मिले लेकिन अवैध लोग भाग लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हलियापुर थाना क्षेत्र में आये दिन कहीं न कहीं अवैध बालू या मिट्टी खनन चलता रहता है। इस बीच सीओ बल्दीराय सौरभ सामंत को पता चला कि हलियापुर कस्बे में अवैध मिट्टी खनन हो रहा है। तो वह खुद मौके पर आए तब सड़क के किनारे एक दूसरी जेसीबी से मिट्टी का खनन चलता पाया गया।जांच पर वहां खनन कर रहे लोगों के पास परमीशन के साथ रायल्टी जमा पाई गई। जबकि वही से महज लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर चल रही पुकलैंड मशीन को बंदकर लोग भाग खड़े हुए। इसके बाद सीओ बल्दीराय वापस चले गये।

तो वहीं दिन दहाड़े पुकलैंड मशीन से मिट्टी खनन किया जा रहा जिसका वीडियो भी सामने आया है। मौके पर मीडिया कर्मियों ने पहुंच कर जानकारी ली तब जमीन मालिक अब्दुल वाहिद मौजूद नहीं थे।जानकारी करने पर पता चला कि पुकलैंड मशीन व डंपर इफको कंपनी का है। उक्त मिट्टी खनन कर अयोध्या के मिल्कीपुर की तरफ ले जाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे इफको कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने एक मीटर गहरी खुदाई की परमीशन खनन विभाग से ली है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि एपको कंपनी के कर्मचारियों से हमने कहा था कि खनन का परमिशन ले लो तब खुदाई करो। मेरे द्वारा मना किया गया है। इसके बावजूद यदि खनन किया जा रहा है तो तत्काल खनन रुकवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
