Connect with us

वाराणसी

दस लाख की चोरी का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Published

on

चोरी छिपाने के लिए रची चाल, खुद ही मकान मालिक को फोन कर दी झूठी सूचना

वाराणसी। जिले की रोहनिया पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) के निर्देशन में की गई जांच में सामने आया कि चोरी का मुख्य आरोपी पीड़ित का पड़ोसी अक्षय कुमार श्रीवास्तव है। पुलिस के अनुसार अक्षय को जानकारी थी कि पीड़ित परिवार पुणे गया हुआ है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने अपने साथी अनुपम और आदित्य के साथ मिलकर 14 नवंबर 2025 की रात छत के रास्ते घर में घुसपैठ की। आरोपियों ने सब्बल की मदद से अलमारी तोड़ी और वहां रखे जेवरात व नकदी चोरी कर ली।

चोरी के बाद खुद को संदेह से बचाने के लिए अक्षय ने 17 नवंबर को मकान मालिक को फोन कर घर में चोरी होने की झूठी सूचना दी। उसने वीडियो कॉल के जरिए घर का बिखरा सामान दिखाया, ताकि उस पर कोई शक न हो।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को शुक्रवार की सुबह मोहनसराय अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उस समय आरोपी बचे हुए जेवरात बेचने की कोशिश कर रहे थे।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त लोहे का सब्बल और जेवरात बेचकर खर्च करने के बाद बची हुई नकदी भी जब्त की गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में गठित टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 305(a), 331(4) और 317(2) के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page