अपराध
दशाश्वमेध पुलिस ने लूट के अभियोग से सम्बन्धित तीन अभियुक्त को लूट के माल के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त धीरज कुमार पुत्र स्व0 रामनाथ राय निवासी कठिया मठिया पोखरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 25 वर्ष, दिलीप कुमार पुत्र राम सागर राठौर निवासी ग्राम बसपुर थाना सोहोदरा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 28 वर्ष, सचितानन्द राय पुत्र स्व0 टेनी राय निवासी पिपरिया पो) बेलवा थाना पलनवा जिला पूर्वी चम्पारण बिहार उम्र 45 वर्ष को लूटे गये माल व धातु गलाने के उपकरण के साथ उपरोक्त अभियुक्तगण को मीरघाट की सीढ़ियों पर सनराइज लाज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading