अपराध
दशाश्वमेध इलाके में चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वाराणसी: दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित देवनाथपुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मकान में एक परिवार के 4 लोगों ने एक साथ फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, घटना की जानकारी होते ही एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मौके पर मौजूद है।



वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र के देवनाथापुरा क्षेत्र में स्थित कैलाश भवन की तीसरी मंजिल में चारों लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। ये चारो आंध्रा प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है। फांसी लगाने वालों में तीन पुरूष और एक महिला है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है, शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है, खबर लिखे जाने तक मृतक महिला – पुरुष का पुलिस द्वारा पता लगाया जा रहा है।