Connect with us

चन्दौली

दवा व्यवसायी हत्याकांड : डीआईजी ने परिजनों से की मुलाकात, जल्द खुलासे का दिया आश्वासन

Published

on

चंदौली। जनपद के मिनी महानगर और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बीते मंगलवार को पॉपुलर मेडिकल स्टोर के संचालक एवं दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और व्यापार मंडल के पदाधिकारी मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

शनिवार को डीआईजी वैभव कृष्ण पीडीडीयू नगर पहुंचे और सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने मृतक दवा कारोबारी के परिजनों से बंद कमरे में मुलाकात कर विस्तृत बातचीत की। मुलाकात लगभग 40 मिनट चली।

डीआईजी ने बताया कि पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग मिल चुके हैं और बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने घटना के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा अपराधियों के भागने के मार्ग वाली गली का भी जायजा लिया।

डीआईजी ने कहा कि यह हत्याकांड अत्यंत संवेदनशील मामला है। घटना को अंजाम देने वाले और साजिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा कर दोषियों को पकड़ लेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page