अपराध
दबंग भाइयों द्वारा अपने गरीब पट्टीदार के जमीन पर अबैध कब्जा करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट – धर्मेंद्र मिश्रा
बहरियाबाद। बहरियाबाद चक फरीद में दबंग भाइयों द्वारा अपने गरीब पट्टीदार के जमीन पर अबैध कब्जा करने का मामला प्रकाश आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर, चिरैयाकोट मुख्य मार्ग चक फरीद में बहरियाबाद आबादी की जमीन पर स्वर्गीय मुo ज़ुबैर के चार बेटों का कटरा बना हुआ है । जिसमे स्वर्गीय ज़ुबैर के तीसरे बेटे स्वर्गीय नजिरुल हसन के दबंग पुत्रों ने पूरे जमीनों (कटरा) पर कब्ज़ा कर लिया है । स्वर्गीय ज़ुबैर के चौथे पुत्र स्वर्गीय सगिरुल हसन की पत्नी आसमा खातून और बेटे मुo फारुख तथा मुo आसिफ नें बताया कि शब्बर हसन ,अनवर हसन और उज्जैर हसन उर्फ़ राजू ने मिलकर हमारे हिस्से की जमीनों पर कब्ज़ा कर लिया है । वही पीड़ित मुo फ़ारुख हसन ने कहा कि शब्बर हसन दबंग किस्म का व्यक्ति है, और वर्तमान समय में भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा सादात उत्तरी का मंडल अध्यक्ष है। शब्बर हसन अपने पद का दुरुपयोग कर संगठन की छवि खराब कर रहा है । आसमा खातून और बेटे मुo फारुख तथा मुo आसिफ नें कहा कि हम गरीब तथा कमजोर है इसलिये हमारा शोषण हो रहा है ।
