गाजीपुर
दबंगों ने मंगई नदी पर लगा बैरियर किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर। हंसराजपुर से जयरामपुर संपर्क मार्ग पर मंगई नदी पुल की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लो हाइट गेज बैरियर लगाया गया था। पुल को भारी वाहनों से हो रहे नुकसान से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया था। लेकिन विभागीय प्रयासों को धता बताते हुए गुरुवार को कुछ दबंगों ने बैरियर को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना ने न केवल प्रशासन बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है।
क्षेत्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम, जिसमें सहायक अभियंता महेश यादव और निधि कुमारी शामिल थे, ने बैरियर लगवाया था। इसका उद्देश्य भारी ओवरलोड ट्रक, डंपर और ट्रेलरों के आवागमन को रोकना था, क्योंकि यह पुल पहले से ही जर्जर स्थिति में है। बैरियर लगने के बाद भी दबंगई के कारण इसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बैरियर लगाने का उद्देश्य पुल की सुरक्षा और आम जनता की जानमाल की रक्षा करना था, लेकिन दबंगों की इस हरकत ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के प्रयासों को ठेस पहुंचाई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया, “पुल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
ग्रामीणों ने मांग की है कि बैरियर को दोबारा मजबूत तरीके से लगाया जाए और पुल की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
