गाजीपुर
थानों के चक्कर काटता रहा पीड़ित, एसपी के निर्देश पर दो घंटे में मिली गाड़ी

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी कमलेश राम को अपनी चोरी हुई कार पाने के लिए करीब दो महीने तक पुलिस थानों के चक्कर लगाने पड़े। लेकिन जब मामला पुलिस की लापरवाही से बढ़ा, तब आखिरकार एसपी के हस्तक्षेप से उन्हें राहत मिली और मात्र दो घंटे में उनकी कार वापस मिल गई।
कमलेश राम ने बताया कि उनकी कार 13 मार्च की रात घर के दरवाजे से चोरी हो गई थी। इसकी तहरीर उन्होंने बिरनो थाने में दी थी, लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। थक-हार कर उन्होंने खुद कार की तलाश शुरू की, तो जानकारी मिली कि वाहन मटेहूं पुलिस चौकी क्षेत्र के हैदरगंज में एक व्यक्ति के घर के पास खड़ी है।
कमलेश ने 112 नंबर पर कॉल कर मौके पर पुलिस को बुलाया और गाड़ी के कागजात दिखाकर कार लौटाने की गुहार लगायी। लेकिन पुलिस ने उन्हें कभी मरदह थाना, कभी मटेहूं तो कभी भनसर पुलिस चौकी भेजा। इस हीला-हवाली से परेशान होकर कमलेश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत के जवाब में भनसर चौकी प्रभारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की जानकारी जब कमलेश को हुई, तो वे सीधे गाजीपुर जाकर पुलिस अधीक्षक से मिले और पूरी घटना से अवगत कराया। एसपी के आदेश पर सक्रिय हुई पुलिस ने दो घंटे के भीतर मटेहूं चौकी से गाड़ी कमलेश राम को सौंप दी।
पुलिस की इस लापरवाही और हीला-हवाली की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है, जबकि एसपी के त्वरित एक्शन की सराहना की जा रही है।