वाराणसी
थाने में सिपाही के साथ मारपीट, देर रात तक चली पंचायत

वाराणसी। लंका थाना परिसर में बुधवार की रात एक सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया। घटना के बाद देर रात तक थाना परिसर में पंचायत चलती रही।
पीड़ित सिपाही मनोज कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि बुधवार रात उन्हें थाने के दो सिपाहियों का फोन आया। दोनों ने उन्हें थाने के पीछे बैरक में बुलाया। जब मनोज वहां पहुंचे तो देखा कि दोनों सिपाही शराब पी रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दीं।
मनोज ने इसका विरोध करते हुए कहा कि “मैं भी फौज में नौकरी कर चुका हूं। भले ही आप मुझसे यहां सीनियर हों, लेकिन इस तरह गाली देना उचित नहीं है।” आरोप है कि इसी बात पर एक सिपाही ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर उनके पेट और सीने में जमकर मारपीट की।
थानाध्यक्ष लंका, राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।