वाराणसी
थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट: मनोकामना सिंह
श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-470/2022 धारा 47/504/307 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. आंसू राजभर(20) पुत्र स्व0 रमेश राजभर नि0 हृदयपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 2. राकेश उर्फ गोली राजभर (22) पुत्र स्व0 रमेश राजभर नि0 हृदयपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 3. रामबाबू राजभर(19) पुत्र राजेन्द्र राजभर नि0 हृदयपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को सथवाँ चौराहा से बुधवार को समय करीब 21:45 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-10.05.22 को वादी श्री पुष्पराज सिंह पुत्र स्व अवधराज सिंह निवासी ग्राम सवँरा 0, थाना औराई जनपद
भदोही द्वारा परशुरामपुर में शादी समारोह में डीजे बजाने की बात को लेकर आरोपीगण द्वारा एक राय होकर वादी के
पुत्र गंगाधर को मारने पीटने व गाली गुप्ता देने जिससे आयी चोटो के कारण प्रार्थी के पुत्र को कोमा मे चले जाने के
सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रामानन्द
यादव के द्वारा संपादित की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त आंसू राजभर ने बताया कि हम लोग शादी विवाह में डीजे बजाने का काम करते हैं। दिनांक
09.05.2022 को रितु उपवन , परशुराम पुर में भी डीजे बजाने का सट्टा मिला था। उस रात्रि अचानक लाइट कट
जाने के कारण व जेनरेटर चालू नही हो पाने के कारण बरात में आये घरातियो से कहा सुनी होने लगी जिसपर मैने
फोन करके अपने गांव से कुछ लड़को को रितु उपवन पर बुला लिया जो सभी लाठी-डंडो से लैस होकर आये थे और
लॉन मे पहुँचते ही मेरे ललकारने हमारे साथ गंगाधर को लाठी-डण्डो व ईट पत्थरो से मारे पीटे और वहाँ से भाग गये
और लुक छिप कर रहने लगे थे।
गिफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में का विवरण
1. थानाध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
2. उ0नि0 श्री रामानंद यादव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
3. उ0निए शैलेन्द्र कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
4. का0 सुधीर कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी
5. का0 विशाल राव थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी