वाराणसी
थाना बड़ागाँव पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त व उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार
वाराणसी।दिनांक 20.07.2022 को गुंजा मिश्रा निवासी करमपुर थाना बड़ागाव जनपद वाराणसी उम्र-35 वर्ष को उसके पति तारकेश्वर मिश्रा ने सिर पर मारकर हत्या कर दिया था। इस घटना के संबंध में गुंजा मिश्रा की पिता के तहरीर पर थाना बड़ागाँव में मु0अ0सं0 301/2022 धारा 302,120बी भादवि0 बनाम तारकेश्वर मिश्रा व सुहानी मिश्रा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी बड़ागाँव के नेतृत्व में थाना बड़ागाँव पुलिस को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण तारकेश्वर मिश्रा उर्फ सतीश पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी करमपुर थाना बड़ागांव व सुहानी मिश्रा उर्फ सीमा पुत्री ओमकारनाथ मिश्रा निवासिनी बौरहवा थाना बड़ागांव को नदेसर चौराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ,उ0नि0 अतुल कुमार अंजान, म0उ0नि0 प्रशि0 भारती गुप्ता , हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 राकेश चौधरी, म0का0 बन्दना यादव, म0का0 साक्षी सिंह थाना बड़ागाँव वाराणसी शामिल रहे ।