गाजीपुर
थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने स्थानीय बैंकों की परखी सुरक्षा
गाजीपुर। जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने अपनी टीम के साथ स्थानीय बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच की।
निरीक्षण के दौरान बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी और जालसाजी से बचने के उपाय बताए गए और सतर्क रहने की सलाह दी गई। वहीं, बैंक परिसरों में तैनात सुरक्षाकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और बैंकों के आसपास बेवजह घूमने वालों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान स्टेट बैंक में एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई और गहन पूछताछ की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से बैंक ग्राहकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है और स्थानीय लोगों ने इसे सराहा है।