वाराणसी
थाना आदमपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा 1200 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ दो अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
वाराणसी । थाना आदमपुर पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जलालीपुरा क्रासिंग के आस पास दो व्यक्ति झोले में नाजायज गांजा लेकर बेचने की फिराक में है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस बल द्वारा जलालीपुरा क्रासिंग के पास स्थित मंदिर के पास से दो व्यक्ति जो झोला लिये खडें थे । जिसका नाम त्रिलोकी नाथ गुप्ता पुत्र स्व0 गोपाल साव निवासी उम्र 44 वर्ष, प्रिन्स केसरी पुत्र स्व0 सुरेश केशरी उम्र 30 वर्ष को गगुरुवार को समय 06.10 बजे जलालीपुरा क्रासिंग मन्दिर के पास से हिरासत पुलिस लिया गया, जिनके कब्जे से क्रमशः 650 ग्राम नाजायज गाँजा व 550 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर 1. मु0अ0सं0 0113 /2023 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट बनाम त्रिलोकी नाथ गुप्ता तथा 2. मु0अ0सं0 0114 /2023 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट बनाम प्रिन्स केसरी पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
