Connect with us

वायरल

थाई स्पा सेंटर पर छापेमारी, संचालिका पर मुकदमा दर्ज

Published

on

वीजा समाप्त होने के बावजूद रह रहीं थीं थाईलैंड की छह महिलाएं

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित लुलु मॉल के पास स्काईलाइन प्लाजा में संचालित ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर रविवार को पुलिस और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान थाईलैंड की छह महिलाएं पकड़ी गईं, जो वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में अवैध रूप से रह रही थीं।

पुलिस जांच में सामने आया कि सभी महिलाएं बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं, लेकिन उनका वीजा दो महीने पहले ही समाप्त हो चुका था। इसके बावजूद वे स्पा सेंटर में कार्यरत थीं और वहीं रह भी रही थीं। न तो उनके पास कोई किरायानामा था और न ही स्थानीय थाने में उनके रहने की सूचना दी गई थी। विदेशी नागरिकों की अनिवार्य जानकारी वाला फॉर्म-सी भी उपलब्ध नहीं था।

Advertisement

वाराणसी की सिमरन पर दर्ज हुआ मुकदमा:
इस पूरे मामले में स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन, जो कि वाराणसी की रहने वाली है, के खिलाफ दरोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि सेंटर स्काईलाइन प्लाजा की दूसरी मंजिल पर संचालित किया जा रहा था। सेंटर की मैनेजर नचुनार्ट टुंगक्राथोक, जो स्वयं भी थाई नागरिक है, ने बताया कि वह केवल देखरेख का कार्य करती है, जबकि मालिकाना हक सिमरन का है। विदेशी महिलाएं सिमरन के कहने पर ही भारत लाई गई थीं।

गहन जांच में जुटी पुलिस
इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। पुलिस अब स्पा सेंटर की गतिविधियों, महिला कर्मियों के वीजा स्टेटस और संचालिका की भूमिका की विस्तृत जांच कर रही है। सभी जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और एफआरआरओ की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa