Connect with us

गोरखपुर

त्योहारों पर गोरखपुर पुलिस अलर्ट: DIG और SSP ने पैदल गश्त कर लिया हालात का जायज़ा

Published

on

गोरखपुर। दीपावली, धनतेरस और गोवर्धन पूजा जैसे त्योहारों को लेकर गोरखपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद दिखाई दे रहा है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। इसी क्रम में डीआईजी एस. चनप्पा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया।

पुलिस अधिकारियों ने रेती रोड, अलीनगर, बख्शीपुर, गोलघर समेत कई भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों, व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी सुरक्षा संबंधी सुझाव भी सुने।

त्योहारों के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल की तैनाती की है। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखे गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

डीआईजी ने कहा कि “त्योहारों में जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ हर इलाके में चौकसी बरतेगी।” वहीं एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाजारों और धार्मिक स्थलों पर लगातार पैदल गश्त जारी रखें ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहारी खरीदारी कर सकें।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page